Super 100 Exam की पूरी जानकारी 2021


हेलो दोस्तो ✋

में हूं विवेक सुल्लेरे, और आप सभी का हमारे ब्लॉग पेज पर बहुत - बहुत स्वागत है।
दोस्तो आज के इस ब्लॉग में आपको मध्यप्रदेश सुपर 100 की पूरी जानकारी में देने वाला हूं ।
तो ब्लॉग पूरा पढ़िए और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए। जिससे उन तक भी इस एग्जाम की सारी जानकारी पहुंच सके। तो चलिए दोस्तों आज के इस ब्लॉग को शुरू करते है।

सुपर 100 योजना क्या है ?

सुपर 100 योजना मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही है, इस योजना का उद्देश मध्यप्रदेश राज्य के बच्चो को आईआईटी IIT और नीट NEET जैसे संस्थानों में शिक्षा उपलब्ध कराना है,
चुकीं इन संस्थानों में प्रवेश लेने के लिए जी मैंस ( jee mains ) और एडवांस ( advance ) को पास करना जरूरी होता है, ये दोनो एंट्रेंस ( Entrance ) एग्जाम होते है, जो की काफी कठिन होते है ।
इस एग्जाम की तैयारी करने के लिए बच्चे कोटा, दिल्ली जैसे बड़े - बड़े शहरों में जाते है,  और कोचिंग का जो खर्च होता है, बो भी बहुत ज्यादा होता है, जिसे मध्यम वर्ग के काफी बच्चे नही दे सकते।
तो इसी को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने बच्चो को फ्री कोचिंग देने के लिए सुपर 100 योजना को शुरू किया है।
 इस योजना से 100 बच्चो को फ्री जी मैंस [ JEE MAINS ] और एडवांस [ ADVANCE ] की  कोचिंग भोपाल  और इंदौर में दी जाती है, भोपाल और इंदौर में कोचिंग,हॉस्टल और भी सभी सुविधाए बिलकुल मुक्त होती है । साथ ही बच्चो को जेब खर्च के लिए 150 रुपए प्रतिमाह छात्रवृति भी दी जाती है ।


एग्जाम की पात्रता क्या है ? 
 
माध्यमिक शिक्षा मंडल से 10 वी पास करने वाले सभी बच्चे इस एग्जाम को दे सकते है, बच्चो को न्यूनतम 70% के साथ 10 वी पास होना चाहिए । 
इस एग्जाम को केवल शासकीय स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे ही दे सकते है, प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे इस एग्जाम के लिए पात्र नही होगे ।



आवेदन कैसे करना होगा 

आवेदन , प्रवेश पत्र, रिजल्ट और भी सभी जानकारियों के लिए आपको मध्यप्रदेश ओपन बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करना होगा । इस वेबसाइट पर आपको एग्जाम से संबंधित सभी सूचनाएं मिलेगी ।

website पर जाने के लिए नीच क्लिक करे। ⬇️
         
                  Go To Website


आवेदन कब होते है ? 

प्रत्येक साल आवेदन 10 वी के रिजल्ट आने के एक सप्ताह बाद शुरू कर दिए जाते थे, पर पिछले 2 साल से कोबिड - 19 के कारण आवेदन में काफी देरी हुई है ।
और आवेदन स्कूल के माध्यम से लिए गए है ।
इससे पहले आवेदन ऑनलाइन लिए जाते थे। 


परीक्षा का पैटर्न क्या होगा ? 

दोस्तो, परीक्षा देने के लिए आपको jee or neet में से किसी एक को चुनना होता है , अगर आप jee चुनते है तो आपको पेपर मैथ्स स्ट्रीम से देना होता है, और नीट चुनने पर आपको ये पेपर बायलॉजी [ biology ] 
स्ट्रीम से देना होता है । पेपर आपका 100 अंको का आएगा 
Jee चुनने पर पेपर में 40 प्रश्न गणित(maths ), 30 प्रश्न भौतिकी ( physics ) और 30 प्रश्न रसायन विज्ञान ( chrmistry ) के आयेगे । 

neet चुनने पर पेपर में 40 प्रश्न जीवविज्ञान ( biology  ) 30 प्रश्न भौतिकी ( physics ) और 30 प्रश्न रसायन विज्ञान ( chrmistry ) के आयेगे । 

प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और प्रश्न विकल्प के रूप में यानी की objective type रहेगा ।

सिलेबस क्या होगा ? 

इस परीक्षा का जो सिलेब्स है वो कक्षा 10 के लेवल का रहेगा । इसमें आपके कक्षा 10 के सिलेब्स से ही प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमे विज्ञान, और गणित के प्रश्न शामिल रहेंगे ।


परीक्षा केंद्र क्या होगा ? 

परीक्षा आपकी जिला लेवल पर आयोजित की जाएगी ।
जिसमे आपको स्वयं परीक्षा में उपस्थित होकर इसे देना होगा ।


कोविड के कारण परीक्षा में बदलाव ? 

पिछले 2 वर्षो कोरोना वायरस के कारण परीक्षा आयोजित नही की जा रही है, बच्चो का प्रवेश उनकी कक्षा 10 वी के अंको के आधार पर किया जाता है ।

रिजल्ट कैसे तैयार किया जाएगा ? 

रिजल्ट आपका पेपर में प्राप्त अंक और 10वी में प्राप्त अंको के 50% के आधार पर तैयार किया जाएगा 
अगर आपके 10वी में 90% है तो आपके 50% यानी की 45 अंक जोड़े जाएंगे ।
जो कुल पूर्णाक होगा बो 150 अंक का होगा 
100 अंक आपके पेपर के और 50 अंक कक्षा 10 वी के 


परीक्षा की पूरी समय सारणी । 

आवेदन -   10 वी के रिजल्ट आने के पश्चात एक सप्ताह के अंदर 
 
प्रवेश पत्र - आवेदन के 1 महीने के पश्चात 

परीक्षा - आवेदन के पश्चात 45 दिनों के पश्चात 

रिजल्ट - परीक्षा के पश्चात 15 दिनों के अंदर 


तो दोस्तो , मेरे हिसाब से मेने इस एग्जाम से संबंधित सारी जानकारी आपको दे दी है, लेकिन फिर भी अगर आपका कोई डाउट है या आपको कुछ और जानकारी चाहिए तो आप मुझे instagram पर मैसेज कर सकते है। मेरे instagram का हैंडल आपको नीचे इंस्टाग्राम के आइकन पर क्लिक करने पर मिल जाएगा 
या फिर आप नीचे instagram link पर क्लिक करके भी मुझसे अपना सवाल पूंछ सकते है।

                     Instagram Link 

दोस्तो इस परीक्षा से संबंधित और जानकारी जैसे की important question, previous paper , latest update, और भी बहुत जानकारी आपको हमारे यूट्यूब चैनल पर मिल जाएगी । 

हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे ।

                       Join Youtube